नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 119वीं जयंती के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी द्वारा 1944 में जारी किया गया पत्र सार्वजनिक किया है।
नेताजी द्वारा हस्ताक्षरित यह पत्र एक घोषणा पत्र के रूप में सामने आया है, जिसमें वह देशवासियों से स्वतंत्रता की अंतिम लड़ाई में शामिल होने का आग्रह करते है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट @Narendramodi के माध्यम से इस पत्र को साझा किया है।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को उनकी जन्मतिथि पर याद करते हुए उन्होंने कहा कि नेताजी की बहादुरी और देशभक्ति ने उन्हें भारतीयों के बीच लोकप्रिय बनाया।
Remembering Netaji Subhas Chandra Bose on his birth anniversary. His bravery & patriotism endears him to several Indians across generations.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2016
इसके बाद प्रधानमंत्री ने नेताजी की घोषणा की तस्वीर साझा की और कहा कि आज का दिन सभी भारतीयों के लिए बहुत ही खास है। आज से नेता जी से संबंधित गोपनीय फाइलें सार्वजनिक की जाएंगी।
From the pages of history…Proclamation issued by Netaji in 1944. pic.twitter.com/UokXkGw2xM
Advertisement— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2016
Today is a special day for all Indians. Declassification of Netaji files starts today. Will go to National Archives myself for the same.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2016
पहले चरण में आज 100 फाइलों को सार्वजनिक किया गया है। अब इसी तरह हर महीने 25 फाइलों को सार्वजानिक किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी से जुडी इन सभी फाइलों पर एक पोर्टल netajipapers.gov.in लॉन्च किया है, जिसमें नेताजी से जुडी सभी फाइलों को जनता से साझा किया जाएगा।
नेताजी की बेटी अनिता बोस ने पहले ही साफ कर दिया थआ कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगी। हालंकि, नेताजी के परिवार के अन्य सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ hindustantimes