Advertisement
बॉलीवुड में अभी बदलाव का दौर चल रहा है जहां तकनीक से लेकर कहानी कहने की कला में भी तेज़ी से बदलाव आ रहा है। इंटरनेट क्रांति अब मनोरंजन जगत की दिशा तय करने जा रही है। इसका ही नतीजा है बॉक्स ऑफिस की तरह ही नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म पर वेबसीरीज़ की खूब धमक देखने को मिल रही है।
Advertisement
वेबसीरीज़ मिर्ज़ापुर आजकल खूब सुर्ख़ियां बटोर रही है। इसमें अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। मिर्ज़ापुर में भले ही उनके हिस्से कोई ख़ास ग्लैमरस सीन न हो, लेकिन रियल लाइफ़ वो किसी ग्लैमरस दिवा से कम नहीं है। फ़िल्म फ़ैन में नज़र आने के बाद मिर्ज़ापुर में श्रिया ने ज़बरदस्त छाप छोड़ी है।
श्रिया मशहूर एक्टर सचिन और सुप्रिया की बेटी हैं। उन्होंने थिएटर में लंबे अनुभव के बाद बॉलीवुड में एंट्री ली। साथ ही साल 2013 में श्रिया मराठी फ़िल्म से बड़े पर्दे पर उपस्थिति दर्ज कर चुकी है।
श्रिया को बचपन में स्वीमिंग का शौक था और वो इसमें चैंपियन रही थीं, लेकिन धीरे-धीरे अभिनय की श्रिया का झुकाव होता गया। बॉलीवुड फ़ैमिली से होते हुए भी श्रिया ने अपने हिसाब से काम को चुना है। इनका पहला लगाव थिएटर ही रहे और यही कारण है ये चुनिंदा फ़िल्में ही करती हैं।
हिंदी और मराठी फिल्मों के साथ-साथ श्रिया ने ब्रिटिश सीरीज़ में भी काम किया है।
श्रिया अभिनय की दुनिया में आने से पहले मॉडलिंग में अच्छी पारी खेल चुकी हैं।
श्रिया जब पांच साल की थी तब उसने हिंदी सीरियल ‘तू-तू,मैं-मैं’ में काम किया था।
इनके अभिनय की एक झलक मिर्ज़ापुर के ट्रेलर में आप यहां देख सकते हैं-
Advertisement