लगभग दो महीने तक चला भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा ऐतिहासिक रहा। टी-20 सीरीज़ को 1-1 से बराबर करने के बाद टेस्ट मैचों की सीरीज़ को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया। 72 साल बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टेस्ट सीरीज़ पर कब्जा किया। टेस्ट मैचों की सीरी को अपने नाम करने के बाद भारत ने बनडे सीरीज़ में भी शानदार जीत दर्ज की। वनडे सीरीज़ में भारत के आक्रामक बल्लेबाज़ और पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी की धमक एक बार फिर देखने को मिली। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर एम एस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से विरोधी टीम के पसीने छुड़ा दिए।
तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में धोनी ने 51, 55 और 87 रनों की शानदार पारी खेल फ़ैंस का दिल जीत लिया। वन डे श्रृंखला के आखिरी दो मैचों में धोनी टीम को फ़िनिश लाइन तक ले आए। दुनिया के ्बेस्ट फ़िनिशर माने जाने वाले धोनी की वही लय एक बार फिर फ़ैंस को देखने को मिली। धोनी के बल्ले का जादू देख फ़ैंस उनका हौसला अवजाई करने के लिए स्टेडियम में हूट करते दिखे। इसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मेलबर्न स्टेडियम में धोनी के ग्राउंड पर जाने के दौरान फ़ैंस उनको प्रोत्साहित कर रहे हैं।
Believe me,
This is Melbourne, not Wankhede! Goosebumps Guaranteed🇮🇳💙@msdhoni @SaakshiSRawatCourtesy : Madhavi Ravi #AUSvIND #MSDhoni #Dhoni pic.twitter.com/AYJZpMJOEA
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) January 19, 2019
वीडियों में देखा जा सकता है जब धोनी अपनी बल्लेबाज़ी के लिए मैदान का रुख कर रहे थे तो पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के स्वर से गूंज उठा। अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान धोनी ने 114 गेंदो पर 87 रन बनाए थे और साथ ही भारतीय टीम की जीत भी सुनिश्चित की।