हाल ही में अनुष्का शर्मा का एक विडियो विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इस विडियो में अनुष्का एक शख्स को कार से सड़क पर प्लास्टिक की बोतल फेंकने पर डांट लगाती नजर आईं। कोहली द्वारा शेयर किए गये इस विडियो पर लाखों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। कुछ लोगों ने अनुष्का और विराट की तारीफ की तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया।
Advertisement
लेकिन अब इस पूरे मामले में कूड़ा फेंकने वाले उस शख्स ने अनुष्का शर्मा को जवाब दिया है।
जिस शख्स को अनुष्का ने फटकार लगाई, उसका नाम अरहान सिंह है। इस शख्स ने अनुष्का और विराट पर हमला बोलते हुए फेसबुक पर अपना पक्ष रखा। उसने यह भी लिखा कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का व्यवहार एक सड़क छाप पागल व्यक्ति जैसा था। अरहान ने फेसबुक पर लिखा-
“गलती से मुझसे प्लास्टिक की बोतल रोड पर गिर गई। तभी बगल से गुजर रही एक कार रुकती है उसका शीशा नीचे उतरता है और वहां पर हमारी वंडरफुल अनुष्का शर्मा सड़क छाप पागल व्यक्ति की तरह चिल्लाना शुरू कर देती है। हालांकि, मैं अपने लापरवाह व्यवहार के लिए शर्मिंदा हूं। मिसेज अनुष्का शर्मा कोहली अगर आप अपने बातचीत के लहजे में थोड़ी सी शिष्टता और विनम्रता ले आती तो आप छोटी स्टार नहीं हो जातीं, कई तरह के मैनर्स और स्वच्छता होते हैं, मौखिक शिष्टाचार भी उनमें से एक है! मेरी कार से जो कूड़ा सड़क पर गलती से गिरा था, उससे कहीं ज्यादा कचरा तो अनुष्का के मुंह से निकला था। मैं हैरान हूं कि अपने पर्सनल फायदे के लिए विराट कोहली ने इसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।”
बता दें कि जिस विडियो को विराट कोहली ने शेयर किया था, उसमें अनुष्का लग्जरी कार में जा रहे एक शख्स से कहती नजर आईं कि वह सड़क पर कचरा क्यों फेंक रहे हैं। अनुष्का गुस्से में इस शख्स से कहती है कि आप सड़क पर प्लास्टिक और कचरा नहीं फेंक सकते। आपको कूड़ेदान का इस्तेमाल करना चाहिए। इस पूरे वाकये पर जहां कई ‘विरुष्का’ के साथ खड़े हैं, तो कईयों ने विडियो बना सोशल मीडिया पर डालने को गलत बताया है।