उत्तर कोलकाता के श्यामपुकुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने चलती बस में युवतियों को देखकर अश्लील हरकत करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह घटना हेदुआ इलाके में हुई थी। युवतियों का आरोप है कि अधेड़ उम्र का यह व्यक्ति उन्हें देखते हुए हस्तमैथून कर रहा था। युवतियों ने इस घटना का विडियो बना लिया था और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। कोलकाता पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि आरोपी व्यक्ति श्यामपुकुर इलाके में ही हॉकर का काम करता है।
पीड़िता द्वारा शेयर किए गए इस विडियो को अब तक 45 हजार से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं।
कोलकाता पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस व्यक्ति के गिरफ्तारी की सूचना दी है।
पीड़िता का आरोप है कि करीब 15 दिन पहले भी इस व्यक्ति से उसे देखकर अश्लील हरकत थी। पीड़िता के मुताबिक, जब उसने बस कंडक्टर से शिकायत की तो उसने कहा कि मै इसमें कुछ नहीं कर सकता। साथ ही कोई भी उसकी मदद के लिए कोई सामने नहीं आया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।