राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव एक कार्यक्रम के दौरान मंच टूटने से घायल हो गए हैं।
बताया गया है कि लालू पटना के नजदीक दीघा इलाके में स्थित एक यज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान मंच पर अधिक लोगों के जमा होने की वजह से यह धराशायी हो गया और इसके साथ ही लालू भी जमीन पर आ गिरे। उनके कमर में चोट आई है, हालांकि अब वह ठीक बताए जा रहे हैं।
राजद प्रमुख का हादसों से पुराना नाता रहा है। एक बार मंच पर पंखा गिरने की वजह से वह बाल-बाल बच गए थे। बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करने से पहले मंच पर बैठे थे, तभी उनकी दाईं तरफ मंच की छत से लगा पंखा टूट कर गिर गया। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए थे, हालांकि, उनके हाथ में चोट लगी थी।
इसके अलावा पिछले साल भी वह सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे। वह हाजीपुर में शहीद जवान राजीव राय के घर जा रहे थे, तभी उनके काफिले में शामिल पुलिस स्कॉर्ट जीप डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, हालांकि लालू और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बच गए थे।