करीब सात दिन पहले आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने वाले फुटबॉलर माजिद खान ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अनंतनाग में रहने वाले 20 वर्षीय माजिद खान ने लश्कर से जुड़ने की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी। माजिद खान एक उभरता हुआ फुटबॉलर था और वह एक एनजीओ के लिए भी काम कर चुका था।
एके 47 के साथ उसकी तस्वीरें इन्टरनेट पर वायरल हुई थीं।
दक्षिण कश्मीर के आईजी (पुलिस), मुनीर अहमद खान ने गुरुवार को कहा थाः
”अगर माजिद और कश्मीर के बाकी युवा हिंसा का रास्ता छोड़कर आम नागरिक की तरह सोसाइटी में रहना चाहते हैं तो पुलिस उनके रिहेबिलिटेशन में पूरी मदद करेगी।”
इससे पहले माजिद के कई दोस्त अलग-अलग आतंकी संगठनों में शामिल हो चुके थे।
कुछ महीने पहले ही माजिद का दोस्त यावर नासिर हिजबुल मुजाहिदीन का कैडर बन गया था। हालांकि, इस आतंकी संगठन से जुड़ने के महज 15 दिन के अंदर ही पिछले 3 अगस्त को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में नासिर की मौत हो गई थी।
माजिद के लश्कर से जुड़ने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि उसके परिवार के लोग सदमें में हैं। पिछले ढाई महीने में 31 युवा लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े हैं।
आत्मसमर्पण करने के बाद माजिद सुरक्षा अधिकारियों के साथ।
GOC Victor Force & IGP Kashmir display Footballer turned Militant Majid Irshad Khan. Say he had gone to join militants himself & came back himself pic.twitter.com/aVlQngsiVk
— The Global Kashmir (@The_Global_Kmr) November 17, 2017
माजिद के वापसी की सोशल मीडिया पर प्रशंसा हो रही है।
Majid Khan, the budding footballer from Kashmir who had joined Pakistani terrorist organisation, Lashkar-e-Taiba returns to life, surrenders in front of security forces.
Humanity is winning. pic.twitter.com/3XTBSaGcJF
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) November 17, 2017
First time internet has been used in a postive way in kashmir to bring footballer turned Millitant Majid khan back from the world of terrorism. I salute everyone for their efforts to bring him back to the world of love and peace.
— Ibne Sena (@Ibne_Sena) November 17, 2017
Footballer turned #LeT militant #MajidKhan surrenders before security forces in #Kashmir‘s #anantnag. Ammunition recovered.
Positive event 👍#JaiHind pic.twitter.com/f9LTkyPuwm
— Jagrati Shukla (@JagratiShukla29) November 17, 2017