अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी दूतावास के सामने आज सुबह हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई।
बताया गया है कि आतंकवादियों ने विस्फोटक से भरे ट्रक को यहां की मुख्य दीवार से टकराकर विस्फोट कर दिया। इस घटना की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस यूनिट कम्पाउन्ड में हमलावर अब भी मौजूद हैं, और फायरिंग जारी है। इस घटना में 160 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह सीक्रेट सर्विस यूनिट वीआईपीज को प्रोटेक्शन देने का काम करती है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक सिद्दीकी का कहना है कि यह धमाका पूल-ए-मेहमूद खान इलाके में हुआ है। यहां सीक्रेट सर्विस यूनिट, रक्षा मंत्रालय और सेना का कम्पाउन्ड मौजूद है।
इस स्थान के करीब 3 किलोमीटर दूर भारतीय दूतावास मौजूद है। साथ ही यहीं अफगानिस्तान में नाटो का मुख्यालय भी है।
Advertisement
इस बीच, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की निंदा की है।