जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पिछले 9 फरवरी को देश विरोधी नारेबाजी के मामले में एक पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी ने कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य और दो अन्य छात्रों को निकालने की सिफारिश की है।
कमेटी ने विश्वविद्यालय के कुलपति एम. जगदीश कुमार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। आखिरी फैसला उन्हें ही करना है।
रिपोर्टः JNU छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार गिरफ्तार; जज ने पूछा कैसी आजादी चाहिए
Advertisement
इस मामले में 21 अन्य छात्रों को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है और उन्हें 16 मार्च तक जवाब देने के लिए कहा गया है। बताया गया है कि इन छात्रों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
गौरतलब है कि पिछले 9 फरवरी को आतंकवादी अफजल गुरु के समर्थन में JNU में हुए कार्यक्रम में देश-विरोधी नारेबाजी हुई थी। इसके बाद छात्र नेता कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य की भी गिरफ्तारी हुई।
रिपोर्टः कन्हैया कुमार का विविदित भाषण; कहा- कश्मीर में सुरक्षा के नाम पर रेप करते हैं सेना के जवान
Advertisement
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने तलाशी के लिए जेएनयू को एक नोटिस दिया है, जिसमें कहा गया है कि पुलिस उमर खालिद और अनिर्बाण भट्टायार्य के कमरे की तलाशी लेना चाहती है। पुलिस ने उन दोनों के लैपटॉप जब्त कर लिए हैं और उसकी जांच की जा रही है।