बूगी-बूगी फेम जावेद जाफरी को तो जानते ही होंगे। वही प्रोग्राम जिसे देखकर हमें भी डांसर बनने का शौक हो जाता था। इसी शो में नावेद, जाफरी और रवि बहल जज बनते थे और खूब हंसाते भी थे। जावेद जाफरी अपनी फिल्मों की वजह से भी जाने जाते हैं। हालांकि, हम यहां जावेद की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनकी खूबसूरत बेटी की चर्चा करने वाले हैं।
जावेद की तरह भले ही उनकी बेटी फिल्मी परदे और टीवी पर न दिखी हों लेकिन न्यूयार्क में रहकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर खूब चर्चा में हैं।
बता दें कि अलाविया जाफरी के इंस्टाग्राम पर भारी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। अभी उनके एक लाख 17 हज़ार फॉलोवर हैं, जो अलाविया की ग्लैमरस तस्वीरों के कायल हैं। जाहिर है अलाविया भी अपने फैंस के लिए लगातार फोटोशूट करवा रही हैं। उनके फोटो आप भी देखें।
जाफरी की बेटी अलाविया ने धीरू भाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की है और फिलहाल न्यूयॉर्क में रहती हैं। अपने तीन भाई-बहनों में अलाविया सबसे बड़ी हैं। 26 साल की अलाविया अपने छोटे भाइयों मीज़ान और अब्बास से बहुत प्यार करती हैं।
अलाविया को अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर के साथ अक्सर देखा जाता है। वे पहले लाइमलाइट से दूर रहा करती थीं, लेकिन जाह्नवी के साथ वो भी अब इन सब चीजों में इंटरेस्ट ले रहीं हैं।