हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन की धमक दिल्ली तक सुनाई पड़ने लगी है। हिंसक आंदोलन की वजह से दिल्ली में पानी खत्म हो गया है। दरअसल, आंदोलनकारियों ने शनिवार को मुनक कैनाल को जबरन बंद करा दिया। यहां से पानी दिल्ली भेजी जाती है।
Haryana police flag march in Bahadurgarh (Haryana) #JatReservation pic.twitter.com/3Or4A6Mbed
— ANI (@ANI_news) February 21, 2016
फिलहाल दिल्ली जल बोर्ड के पास सप्लाई के लिए पानी नहीं है और आपातकाल जैसी स्थित उत्पन्न हो गई है। जल संकट को देखते हुए सोमवार को राजधानी में स्कूल बन्द रखने का आदेश दिया गया है।
वहीं, बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान रक्षा मंत्री ने आर्मी चीफ को प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए खुली छूट दे दी है। गौरतलब है कि हरियाणा के हालात को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और आर्मी चीफ दलबीर सिंह के बीच बैठक हुई। इस बैठक में तय किया गया कि सेना हिंसा प्रभावित इलाकों में हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल करेगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिंसक प्रदर्शनकारियों ने मुनक नहर का गेट तोड़ दिया, जिस वजह से वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर असर पड़ा है। इसी बीच, दिल्ली जल बोर्ड ने सिर्फ रविवार सुबह पानी सप्लाई दिया।
Protesters at Munak Canal on Delhi-Haryana border, a major source of water to Delhi #JatReservation pic.twitter.com/ZM95UDh6Bk
— ANI (@ANI_news) February 21, 2016
दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि राजधानी में इमरजेन्सी जैसे हालात हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर आंदोलन खत्म हो जाता है तब भी गेट की मरम्मत में दो-तीन दिन का समय लग जाएगा।
बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति भवन, मुख्य न्यायाधीश, रक्षा विभाग और अस्पतालों को छोड़कर हर जगह पानी की कटौती की जा रही है।
Heavy security force deployed at Munak Canal on Delhi-Haryana border to clear out protesters #JatReservation pic.twitter.com/0GUjLai2pV
Advertisement— ANI (@ANI_news) February 21, 2016
दिल्ली में कई वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट बंद हो गए हैं और जो पानी बचा है, उसे टैंकरों के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
इसी बीच, दिल्ली व चंडीगढ़ के बीच सड़क तथा ट्रेन रूट बन्द होने की वजह से हवाई किराया आसमान छू रहा है। 2500 से 3000 रहने वाला हवाई किराया बढ़कर 15,000 हो गया है।