धड़क फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी जाह्नवी कपूर अपनी एक्टिंग के लिए कम और आउटफिट की वजह से ज़्यादा सुर्खियां बंटोरती हैं। हाल ही में प्रिंयका चोपड़ा और ईशा अंबानी की शादी में भी जाह्नवी का बेहद ग्लैमरस अंदाज़ दिखा था, लेकिन इस बार जाह्नवी ने कुछ ऐसा पहन लिया जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और फिर क्या था सोशल मीडिया यूज़र्स ने कर दिया जाह्नवी को ट्रोल।
बात चाहे ट्रेडिशनल आउटफिट की हो या फिर वेस्टर्न की, जाह्नवी हर तरह की ड्रेस में कयामत ढाती हैं और हालियां तस्वीरें इस बात की गवाह है, लेकिन कभी-कभी उनका ड्रेसिंग सेंस लोगों को रास नहीं आता जिसके चलते पहले भी कई बार वो ट्रोल हो चुकी हैं।
यहां देखिए जाह्नवी की ताज़ा तस्वीरेें जिसपर लोग उल्टे-सीधे कमेंट कर रहे हैं।
जाह्नवी जिम के लिए निकली हैं और क्रॉप टॉप और टाइट्स में वो हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन उनके टाइट्स से लोगों को परेशानी हैं। दरअसल, जाह्नवी अक्सर ही ऐसे टाइट्स में दिखती हैं जिसमें उनका शेप और पतली टांगें साफ नज़र आती हैं।

कुछ लोगों को इसी बात से परेशानी हैं, जाह्नवी की इस इंस्टाग्राम फोटो पर एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘जाह्नवी थोड़ा कंफर्टेबल कपड़े पहना करिए, क्योंकि आपका फिगर सबको पता चल चुका है।’ तो किसी ने उन्हें स्किन टाइट कपड़े न पहनने की सलाह दी, एक यूज़र ने तो जाह्नवी की पैरों की तुलना चिकन से कर डाली, वहीं कुछ ने उनकी ड्रेस को भद्दा कहा।
खैर सोशल मीडिया पर तो लोगों को आदत हो चुकी है आउटफिट के लिए एक्ट्रेसेज को ट्रोल करने की, लेकिन भला ट्रोलर्स के कमेंट््स से एक््ट्रेेसेज को कहां फर्क पड़ने वाला है, वैसे भी उन्हें इस तरह के कमेंट्स की आदत हो चुकी है। इसलिए ज़्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ता। जहां तक जाह्नवी के ड्रेसिंग सेंस का सवाल है तो इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वो बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश हीरोइनों में से एक हैं।