बीते कुछ दिनों से पूरा देश बेहद हताश और दुखी है। कश्मीर के पुलवामा में जो घटना हुई उसकी निंदा के साथ ही भारी विरोध हो रहा है। जाहिर है कि आतंकियों के हमले में सेना के जवानों को खोने का गम अब गुस्सा में बदलता जा रहा है। सोशल मीडिया सहित ग्राउंड पर भी इस तरह के रिएक्शन कभी देखने को नहीं मिले थे। ऐसे में देश के जाने-माने लोगों ने बकायदा स्टेटमेंट जारी कर संवेदना व्यक्त की है।
जाह्नवी कपूर ने भी अपनी बात रखी लेकिन ऐसा कुछ कह दिया कि आपको हैरानी होगी!
गौरतलब है कि भारत ही नहीं, दुनिया के अन्य देश भी इस आतंकी हमले को पचा नहीं पा रहे। हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन का जुड़ाव पाकिस्तान से है। यही कारण है कि पूरी दुनिया में उसकी किरकिरी हो रही है। हालांकि इतने से ही भारत के लोग नहीं मानने वाले हैं। सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कारगर कदम उठा रही है। ये सबके लिए हैरत की बात है कि हमलावर कहीं से भी हमला कर सकता है। लिहाजा सरकार सेना तथा नागरिकों के सुरक्षा को लेकर भी सोचने में लगी है।
दरअसल पाकिस्तान के एक अंग्रेजी अखबार में पुलवामा हमले को आजादी की लड़ाई बताया। जिसके बाद जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर इस आर्टिकल की निंदा की है।
देश के विभिन्न हिस्सों में पाकिस्तान को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हुए हैं। साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला है। ऐसे में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर कहां पीछे रहने वाली हैं। उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर एक बड़ा पोस्ट लिख डाला।इसमें उन्होंने पाकिस्तान की इस कायराना हरकत की तीखी आलोचना भी की। जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए अपनी भावनाएं बयां की।
अपना गुस्सा जाहिर करते हुए जाह्नवी ने लिखा कि क्रोध के कई और कारण हैं लेकिन एक वजह जो मुझे सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो ये है कि हमारे जवानों को अपनी लड़ाई लड़ने का मौका भी नहीं मिला। इस पोस्ट की दूसरी तस्वीर उस प्रोपेगेंडा आर्टिकल की है जो पुलवामा हमले को आजादी की लड़ाई बता रहा है। भारत के शहीद जवानों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है। मैं उनकी आत्मी की शांति के लिए और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करूंगी।’
धड़क अभिनेत्री जाह्नवी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तानी मीडिया को खरी-खोटी सुनाई है। वहीं राजनीतिक एजेंडे को साधने के लिए घटना का इस्तेमाल नहीं करने की बात की है। जाहिर है कि इस वारदात को बेहद संवेदनशील तरीके से हैंडल करने की जरूरत है। बताते चलें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत को ही नसीहत दे दी है। कुरैशी ने आरोप न लगाने की बात की है जबकि हमले को अंजाम देने वाला पाकिस्तान का ही एक संगठन है।