पाकिस्तान ने भारत की उम्मीदों को एक बार फिर तोड़ दिया है। दरअसल पाकिस्तान के लाहौर में एक प्राचीन मंदिर को तोड़ दिया गया है।
माना जाता है कि इस मंदिर में स्थापित जैन तीर्थंकर की मूर्ति करीब 1000 साल पुरानी है। भारत सरकार और जैन समुदाय के सदस्य चाहते थे कि इस बहुमूल्य धरोहर को भारत वापस लाकर इंदौर शहर में स्थापित किया जाए। लेकिन अब यह सपना अधूरा ही रह जाएगा।
जैन समुदाय ने विदेश मंत्रालय से इसकी मांग की थी। लेकिन इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास से जवाब में कहा गया कि यह मंदिर 1992 में ही टूट गया था। उसके बाद उस जगह पर लाहौर वेस्ट मैनेजमेंट का ऑफिस खुल गया था, जिन्हें मेट्रो प्रोजेक्ट में बन रहे रोड़ा की वजह से तोड़ दिया गया है।