अगर किसी देश के इतिहास के पन्नों को पलटा जाए तो हमें किसी न किसी क्रांति का ज़िक्र ज़रूर मिल जाएगा। हर क्रांति अपने साथ कुछ न कुछ बदलाव लाती है। फिर चाहे वो बदलाव लोगों के रहन सहन में आए या उनके पहनावे में। 1979 की ईरान में इस्लामिक क्रांति के बाद वहाँ कि महिलाओं के पहनावे में भी बहुत से बदलाव आए। ढीले कपड़े पहनना और सिर को दुपट्टे (स्कार्फ़) से ढकने की परंपरा शुरू हुई जो आज भी जारी है।
लेकिन अगर 1979 की क्रांति से पहले का इतिहास देखें तो वहाँ की महिलाओं का जीवन-स्तर आज से काफ़ी अलग था। वो श्रृंगार करती थीं, आभूषण पहनती थीं, बाल रंगती थीं। यहां तक कि उनका पहनावा भी काफी फैशनेबले और रंगीन था। हम प्रस्तुत कर रहे हैं ईरानी महिलाओं की 1970 के दशक की कुछ तस्वीरें, जिनमें उनका इतिहास झलकता है।