अमीर कौन नहीं बनना चाहता? हाथ में पैसे आते ही कब, कहां खर्च हो जाए समझ ही नहीं आता। पहली तारीख को सैलरी मिली नहीं कि 10-15 दिन में खत्म भी हो जाती है और आप फिर से तंगहाल हो जाते हैं। ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप पैसों की बचत करना सीखें, वरना हर यही होगा कि कुछ हफ्ते तो आप राजाओं की तरह रहेंगे, फिर उसके बात फकीरों वाला हाल हो जाएगा।
बेहतर है कि सही तरह से खर्च करें और बचत की आदत डाल लें, ताकि पूरे महीने अमीर की तरह जी सकें।
1. बजट बनाइए
सिर्फ देश का ही नहीं, हर किसी को अपने घर का भी बजट बनाना चाहिए। सैलरी मिलते ही सबसे पहले पूरे महीने का बजट बना लें। इससे आपको अंदाज़ा लग जाएगा कि आप महीने में कितने पैसे बचा सकते हैं और उन पैसों को अब से अलग रख दीजिए।
2. खर्च पर नज़र
मार्केट गए कोई चीज़ अच्छी लगी तो उठा लिया, ये आदत छोड़ दीजिए और अपने खर्च का हिसाब रखिए। इससे आपको पता चलेगा कि आपने कितना फालतू खर्च किया है और कितना ज़रूरी चीज़ों पर।
3. प्राथमिकता के अनुसार खरीददारी
आपको घर के लिए बहुत सारा सामान खरीदना है, मगर एक ही महीने में ये संभव नहीं, ऐसे में अपनी प्राथमिकता सूची तय करें यानी की जो सामान सबसे ज़्यादा ज़रूरी है उसे इस महीने खरीदें और बाकी को अगले महीने। इससे एक ही महीने खर्च का बोझ नहीं बढ़ेगा।
4. पिग्गी बैंक रखें
आप सोच रहे होंगे ये तो बच्चों के लिए होता है, भला आप क्या करेंगे पिग्गी बैंक लेकर? मगर ये बचत की एक अच्छी आदत है सामने पिग्गी बैंक रखने पर आप उसमें कुछ न कुछ रोज़ाना डालते रहेंगे, इससे छोटी ही सही बचत तो हो जाएगी।
5. बचत का लक्ष्य तय करें
अपनी हर महीने की आमदनी का एक हिस्सा बचत करने का लक्ष्य तय कर लें, भले ही रकम छोटी ही क्यों न हो। यदि आप पूरे साल के लिए एक लक्ष्य बनाकर चलेंगे तो बचत के लिए प्रेरित होते रहेंगे।
6. फिज़ूलखर्च की लिस्ट बना लें
आपके साथ भी ऐसा होता होगा कि कई बार ज़रूरत न होने पर भी आप कुछ सामान खरीद लाते हैं। इसके अलावा घूमने-फिरने, होटल के खाने पर भी खर्च होता है। ऐसे में आप अपने इन गैर ज़रूरी और फिज़ूलखर्ची की लिस्ट बना लें ताकि अगले महीन से उसे कम करके बचत कर सकें।
7. खुद ही गिफ्ट बनाएं
शादी, सालगिरह, त्योहार हमारे देश में पूरे साल उपहार देने का सिलसिला बना रहता है, ऐसे में इस पर बहुत पैसे खर्च होते हैं। बेहतर होगा कि आप घर पर ही कुछ गिफ्ट तैयार कर लें, जैसे हाथ से बनी कोई चीज़। इससे बाज़ार से आपको महंगे गिफ्ट नहीं खरीदने पड़ेंगे और पैसों की बचत हो जाएगी।
8. बिल कम करें
अपने बिजली और फोन का बिल भी कम करने की कोशिश करें। जब ज़रूरी न हो तो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को बंद रखें, उसी तरह मोबाइल को पोस्टपेड की बजाय प्रीपेड रखें इससे आपको पता चल पाएगा की आपने कितने रुपए बात की और अकाउंट में कितना बैलेंस है।
9. ब्रांड का मोह छोड़ दें
अगर आप मॉल में ब्रांडेड कपड़ों की शॉपिंग करते हैं तो अपनी ये आदत भी बदल लें, ज़रूरी नहीं कि महंगे ब्रांड के कपड़े अच्छे ही हों। अपने बज़ट के हिसाब से सस्ते ब्रांड के कपड़े खरीदें, कई बार साधारण दुकान से खरीदे हुए बिना ब्रांड के कपड़े भी अच्छे होते हैं।
10. ऑनलाइन शॉपिंग
ऑनलाइन शॉपिंग में सभी वेबसाइट्स कुछ महीनों के अंतराल पर भारी छूट देती हैं, ऐसे में उसी दौरान शॉपिंग करके आप काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। साथ ही आपकी ट्रैवलिंग का खर्च भी बच जाता है।