विश्व बैंक की बिजली रैंकिंग में भारत जबर्दस्त सुधार पर करते हुए 26वें नंबर पर आ गया है। वर्ष 2014 में भारत इस रैंकिंग में 99वें स्थान पर था। इस हिसाब से यह सुधार उल्लेखनीय है।
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात की जानकारी दी है।
पीयूष गोयल कहते हैंः
Advertisement‘‘भारत की रैंकिंग सुधरकर 99 से 26 हो गई है। यह वाकई देश के लिए बड़े संतोष की बात है।’’
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने उम्मीद जताी है कि वर्ष 2019 तक सरकार देश के प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाने में समर्थ होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश के सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि तय समय-सीमा में बिजली उपलब्ध कराई जा सके।
ब्रिटेन भी अपनाएगा ‘उजाला योजना’
इस बीच, खबर है कि ब्रिटेन भी भारत सरकार द्वारा चालित महात्वाकांक्षी ‘उजाला योजना’ अपनाने पर विचार कर रहा है। लंदन में भारतीय कारोबारी अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाला वेदांता समूह ब्रिटेन में पुराने बल्बों के स्थान पर कम ऊर्जा खपत करने वाले एल.ई.डी. बल्ब लगाने की भारत की ‘उजाला योजना’ अपनाने वाले पहला प्रतिष्ठान होगा।
कहा गया है कि मार्च, 2019 तक ब्रिटेन में 10 करोड़ बल्बों के स्थान पर एल.ई.डी. लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
We are offering to UK the UJALA, target we decided today, we should at least give out 100 million LED bulbs to ppl of UK: Piyush Goyal in UK pic.twitter.com/Pie9UwThnK
— ANI (@ANI_news) May 13, 2017