अमेरिका स्थित फ्लोरिडा वन्यजीव विभाग ने भारत से दो संपेरों को बुलाया है। दरअसल, इन संपेरों को फ्लोरिडा में बर्मीज अजगर से छुटकारा दिलाने के लिए नियुक्त किया गया है। इन संपेरों को इस काम के लिए भारी-भरकम राशि चुकाई गई है। जी हां, इस काम के लिए इन्हें मिले हैं 68,888 डॉलर।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा के जंगलों में मौजूद बर्मीज अजगर ट्रॉपिकल वेटलैंड में लुप्त होने के कगार पर छोटे स्तनधारी प्रजातियों निशाना बना रहे हैं। यही वजह है कि वन्यजीव विभाग को भारतीय संपेरों की मदद लेनी पड़ी।
इन संपेरों के नाम हैं मासी सदाइयां और वैदिवेल गोपाल। करीब 50 की उम्र में पहुंचे ये संपेरे तमिलनाडु के इरुला समुदाय से संबद्ध हैं। इन दोनों को इसी महीने के शुरू में फ्लोरिडा लाया गया है। ये अनुवादकों के साथ काम कर रहे हैं। इन्हें खोजी कुत्ते भी दिए गए हैं।
इन दोनों संपेरों ने सिर्फ आठ दिन में 13 अजगरों को पकड़ लिया है। इन में 16 फुट लंबी मादा अजगर भी शामिल है। फ्लोरिडा फिश एंड विल्डलाइफ कंजर्वेशन कमीशन के अधिकारी इनकी कार्यकुशलता से हतप्रभ हैं। ये संपेरे यहां वन्यजीव अधिकारियों को अजगर पकड़ने का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं।
Advertisement
फ्लोरिडा वन्यजीव विभाग की अधिकारी क्रिस्टीन सोमर्स ने कहाः
अपने देश में अजगरों को हटाने में इरुला काफी सफल रहे, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे फ्लोरिडा में लोगों को अपनी खूबियों में से कुछ सीखा दें।
Advertisement
बताया गया है कि ये दोनों संपेरे फरवरी माह तक फ्लोरिडा में ही रुकेंगे।