सोशल मीडिया में चल रही या वायरल हो रही हर खबर सच हो, इस बात की कोई गारंटी नहीं है। ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो सोशल मीडिया का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्वीटर पर इस तरह की खबर वायरल हो रही थी कि विशाखापत्तनम से हावड़ा जा रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में यात्री को दिए गए भोजन के लिए अतिरिक्त पैसे वसूले गए। यह कथित रूप से किसी शिवेन्द्र कुमार सिन्हा नामक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पोस्ट की गई थी।
यह रही वायरल हो रही खबर।
अब भारतीय रेल ने अपनी जांच में पाया है कि यह खबर झूठी है। रेलवे ने कहा है कि भारतीय सिविल सेवा में इस नाम का कोई अधिकारी कभी नहीं रहा है। साथ ही वायरल हो रही तस्वीर दरअसल शताब्दी एक्सप्रेस की है।
1/Wrong and Misinformation moving round in Social Media and WhatsApp groups about overcharging in pantry car of train Yesvantpur to Hwh pic.twitter.com/vqumIeVKbN
Advertisement— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 19, 2017
2/ We have investigated the matter and found that no such complaints and happening occurred in Yesvantpur -Howrah train.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 19, 2017
3/ Name of complainer Mr Shivendra K Sinha retired IAS does not exist in civil list of IAS, also the train shown with the post is Shatabdi pic.twitter.com/riow979PFT
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 19, 2017
4/ Since Dec,IR has started drive on the instruction of MR @sureshpprabhu to desseminate about catering Charges https://t.co/IRt8NqdnUL
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 19, 2017
इससे यह साबित होता है कि सोशल मीडिया पर बिना समझे-बूझे किसी पोस्ट को लाइक या शेयर करना उचित नहीं हो सकता।