सोशल मीडिया पर इन दिनों डांसिंग विडियो खूब वायरल हो रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के एक असिस्टेंट प्रोफेसर का विडियो खूब वायरल हुआ, जिसकी नेताओं से लेकर बॉलीवुड के सितारों ने तारीफ की। ऐसा ही एक और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग जोड़ा इंग्लिश गाने पर बॉल डांस करता नजर आ रहा है।
इस बुजुर्ग जोड़े का ये रॉक एंड रोल अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बुजुर्ग महिला जहां संतरी रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं, तो वहीं उनके साथ डांस कर रहे बुजुर्ग शख्स फुलपैंट और शर्ट में नजर आ रहे हैं।
विडियो में जोड़ा इंग्लिश गाने ‘फूटलूज’ पर थिरकता हुआ नजर आ रहा है।
विडियो में यह भी नजर आ रहा है कि बुजुर्ग जोड़े के आस-पास कई लड़के-लडकियां भी डांस कर रहे हैं, लेकिन वहां मौजूद लोगों की नजरें इस जोड़े पर टिकी हुई हैं।
लोग इनकी विडियो बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह बुजुर्ग कपल डांस के दौरान कई सारे कठिन डांस स्टेप्स को आसानी से करता हुआ नजर आ रहा है। इस कपल के इस बेमिसाल डांस को लोगों की वाहवाही मिल रही है।
आदर्श हेगड़े नाम के एक फेसबुक यूजर ने जैसे ही ये विडियो पोस्ट किया, इसने लोगों का दिल जीत लिया। इस विडियो को शेयर करते हुए आदर्श ने लिखा- “जिंदगी खूबसूरत है… इसका आनंद लीजिए।” इस विडियो को अब तक 1.5M व्यूज मिल चुके हैं और 26 हजार से ज्यादा बार इसे शेयर किये जा चुका है।
यकीनन जिंदादिली से भरा इस बुजुर्ग जोड़े का डांस आपके दिल को खुश कर देगा। यहां देखें विडियो: