वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने अपनी एक रिपोर्ट भारत को भरोसा न करने लायक मीडिया की सूची में दूसरे नंबर पर रखा है। इस सूची में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मीडिया है।
Don’t trust anyone? You’re not alone https://t.co/pREb3hVTXL #wef17 pic.twitter.com/zzA5pJkXm1
— World Economic Forum (@wef) January 16, 2017
एडेलमैन कम्युनिकेशन समूह पिछले 20 साल से लगातार यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है सरकार, मीडिया, एनजीओ व व्यवसाय में लोगों का कितना भरोसा है। इस सर्वेक्षण के लिए 28 देशों में 33 हजार लोगों की राय ली गई।
सर्वे के मुताबिक, न केवल मीडिया के मामले में बल्कि सरकार, एनजीओ व व्यवसाय के मामले में भी आम लोगों का भरोसा टूटा है। भ्रष्ट मीडिया के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है।
हाल के दिनों में भारतीय मीडिया और इसके रिपोर्टिंग के तरीकों पर लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आम लोग सक्रिय हो रहे हैं और मुख्यधारा की पत्रकारिता को इसके तरीकों को लेकर कठघरे में खड़ा करते रहे हैं।