आजकल सब फिट रहने की चाहत रखते हैं, लेकिन जटिल जीवनशैली के कारण नाकामयाब हो जाते हैं। हालांकि, अब लोग इसको लेकर सीरियस रहने लगे हैं। फिर भी उम्र के साथ फिटनेस पर असर तो पड़ता ही है। हालांकि, उम्र को भी धता बताते हुए जिस तरह की फिटनेस इस दो बच्चे मां ने कायम रखी है, वह वाकई तारीफ़ के योग्य है!
Advertisement
हम बात कर रहे हैं फिटनेस मॉडल हर्ज हदानी की!
हर्ज हदानी एक फिटनेस मॉडल है और दो बच्चों की मां होने के बावजूद इनकी फिटनेस काबिले-तारीफ है। हदानी कई इंटरनेशनल फिटनेस इवेंट्स में हिस्सा लेती रही हैं। इनका फिटनेस स्तर किसी विदेशी फिटनेस ट्रेनर से कम नहीं है।
हदानी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें बचपन से ही फिटनेस को लेकर शौक था और इसी को इन्होंने प्रोफेशन के रूप में अपनाया। लिहाजा इन्हें इसमें सफलता हासिल हुई।
Advertisement
ये सोशल मीडिया पर भी खासी चर्चा में रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं, जो लोगों को आश्चर्य में डाल देती है।
हर्ज हदानी के अनुसार यह एक चैलेंजिंग काम है और इसके लिए मजबूत इरादा होना चाहिए। साथ ही साथ ये बेहतर हेल्थ के लिए जरूरी भी है, तो लोग भी अब फिटनेस को लेकर पहले से ज्यादा सजग देखे जा रहे हैं। लिहाजा अब व्यावसायिक रूप से भी फिटनेस ट्रेनर को लाभ मिलता है।
हर्ज दो बच्चों को संभालने के साथ ही एक फिटनेस ट्रेनर और न्यूट्रिशनिस्ट का काम भी करती हैं।
Advertisement