भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका पर जीत के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत ने साउथ अफ्रीका को आठ विकेट से शिकस्त दी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को क्रीज में जमने का मौका ही नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीका की पारी 44.3 ओवर में ही 191 रन पर सिमट गई।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट झटके। वहीं अश्विन, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। तीन बल्लेबाज रनआउट हुए।
इसके बाद 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस मैच में जीत हासिल की। भारत ने दो विकेट खोकर 38 ओवर में ही 193 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए। उन्होंने 78 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 76* और युवराज सिंह ने 23* रन बनाए।
Advertisement
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा।