अगर आप चीन से आने वाले सेब और नाशपाती का सेवन करते हैं तो इससे आपके सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। भारत सरकार ने इन उत्पादों के आयात पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि चीन से आ रहे सेब और नाशपाती में पेस्ट्स मिल रहे थे। ऐसे में हमने इनके आयात को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में चीन को पत्र लिखे गए हैं।
चीन से होने वाले फल और सब्जी आयात में इन दो फलों की हिस्सेदारी करीब 90 फीसदी है।
भारत ने चीन को लिखे गए अपने पत्र में कहा है कि इन कृषि उत्पादों में पेस्ट्स का पाया जाना फायटोसैनिटरी कंट्रोल सिस्टम की नाकामी है। हालांकि, इसके जवाब में चीन ने इन पेस्ट्स के पैकेजिंग और सर्कुलेशन की प्रक्रिया के दौरान आने की बात कही है।
पिछले वित्तीय वर्ष में भारत ने 13.2 करोड़ डॉलर के सेब और नाशपाती का आयात किया था।
Advertisement
भारत ने चीन से तीनों कमोडिटीज को लेकर अतिरिक्त जानकारी मांगी है।