चीन की सीमा पर भारतीय फाइटर जेट सुखोई-30 के लापता होने की खबर है। इस लड़ाकू विमान में दो पायलट सवार थे।
इसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी किया गया है। बताया गया है कि सुखोई ने सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी थी और करीब आधे घंटे बाद इसका रडार से संपर्क टूट गया। यह एयरक्राफ्ट रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर निकला था।
एयरफोर्स में 240 सुखोई हैं। इनमें से 8 के साथ हादसा हो चुका है।
भारतीय वायुसेना की तरफ से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। हालांकि, पायलट्स के बारे में अब तक पता नहीं चल सका है।
इसी साल 15 मार्च को राजस्थान के बाडमेड़ में एक सुखोई-30 फाइटर जेट गिरकर क्रैश हो गया था। इस हादसे में तीन गांव वाले घायल हो गए थे।