ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान को अलग हुए चार साल हो गए हैं। फिर बी दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता आज उसी तरह से गहरा है। ऋतिक और सुज़ैन की स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी। लेकिन अचानक ही इनके रिश्ते ने एक अजीब मोड़ लिया और दोनों का रिश्ता टूट गया। दोनों के बीच भले की अब हसबैंड-वाइफ़ का रिश्ता न हो, लेकिन दोनों के बीच दोस्ती आज भी उतनी ही गहरी है। तभी तो ऋतिक ने डिवोर्स के चार साल बाद सुज़ैन को याद कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट की है।
इस पोस्ट के साथ ऋतिक ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें सुज़ैन ऋतिक और अपने दोनों बेटों की फ़ोटोज़ क्लिक कर रही हैं। साथ ही इस पोस्ट में ऋतिक ने सुज़ैन को अपनी सबसे अच्छी दोस्त और एक्स वाइफ़ लिखा है।
अपनी पोस्ट में ऋितिक ने लिखते हैं, “ये है सुज़ैन, मेरी सबसे करीबी दोस्त (मेरी एक्स वाइफ भी), जो मेरे और बच्चों के साथ बिताए समय को कैप्चर कर रही है। ये अपने आप में एक लम्हा है। ये हमारे बच्चों को सिखाता है लाइन्स और आइडिया के बीच बंटी इस दुनिया में एकता के साथ रहना मुमकिन है। आप भले ही खुद के लिए अलग चीज़ें चाहते हों, लेकिन बावजूद इसके बिना बंटे रहा जा सकता है। यहां एक और एकजुट, सहनशील, साहसी, मुक्त और प्रेमपूर्ण दुनिया है। ये सब घर से शुरू होता है।”
ऋतिक और सुज़ैन अक्सर अपने बेटों के साथ छुट्टियां बिताते हुए दिखाई देते हैं। दोनों वीकेंड्स पर अपने बच्चों के साथ बाहर जाते हैं। मूवीज़, डिनर पर भी साथ नज़र आते हैं। दोनों एक-दूसरे को बराबरी से सपोर्ट भी करते हैं। वहीं पिछले दिनों सुज़ैन के पिता संजय खान ने दोनों के फिर साथ होने की उम्मीद भी जताई थी।