महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए दुर्घटना बीमा योजना शुरू किया है, जिसके तहत किसानों को प्रतिवर्ष 2 लाख रुपए का कवर दिया जाएगा।
दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुन्डे के नाम पर शुरू की गई इस बीमा योजना का लाभ राज्य के तमाम किसानों और उनके परिजनों को मिल सकेगा।
Advertisement
बताया गया है कि इस बीमा कवर का लाभ उन किसानों के परिजनों को मिलेगा, जिनकी मौत सड़क या रेल दुर्घटना या आकस्मिक दुर्घटना जैसे सांप का काटना, हत्या, करंट लगना, बिच्छू का काटना, नक्सलियों का हमला, जानवर का हमला करना एवं बिजली गिरने से होगी।
राज्य सरकार का मानना है कि महाराष्ट्र के 1.37 करोड़ किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे। इस योजना का असल उद्देश्य किसानों एवं उनके परिवारों को सामाजिक तथा आर्थिक सुरक्षा प्रदान कराना है, ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े। और वे आत्मनिर्भर बन सकें।
इस योजना के लिए राज्य की देवेन्द्र फडणवीस सरकार 27.25 करोड़ का प्रीमियम देगी।
वर्तमान योजना ‘किसान दुर्घटना बीमा योजना’ की अवधि 30 नवम्बर 2015 को समाप्त हो रही है एवं इसी दिन से नयी योजना आरंभ होगी.
Advertisement
फोटो साभारः फेसबुक