भगवान गणेश को मीट खाते दिखाए जाने वाले विज्ञापन पर बवाल जारी है। अब इस विज्ञापन के विरोध में जहां भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज किया है, वहीं यूट्यूब से इस विज्ञापन को हटा दिया गया है। सबसे पहले इस विज्ञापन पर ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हिन्दू समुदाय ने विरोध जताया था।

YouTube
क्या कहा है भारत सरकार ने?
Advertisementकैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश विभाग, संचार तथा कृषि विभाग को पत्र भेजकर इस मामले में एक्शन लेने की अपील की है। उच्चायोग ने कहा है कि मांस उत्पादक समूह ‘मीट ऐंड लाइवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया’ का यह विज्ञापन भद्दा और अपमानजनक है। विज्ञापन ने भारतीय समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं।

YouTube
क्या है इस विज्ञापन में ?
मीट एंड लाइवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया (एमएलए) द्वारा जारी इस विज्ञापन में खाने की एक मेज पर भगवान गणेश, यीशु, बुद्ध और थॉर मेमने के मांस पर चर्चा करते हुए दिखते हैं। इसमें कहा गया है कि मेमने के मांस को सभी खा सकते हैं।
इस बीच, यूट्यूब ने इस विज्ञापन को अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं चलने देने का निर्णय लिया है। इसे बंद कर दिया गया है।
इस विज्ञापन के विरोध में सोशल मीडिया पर भी लोगों ने गुस्सा जताया है।
Sure that no one from Meat and Livestock Australia’s senior management never visited #India #advertisement
— manojmadhavan (@manojmmadhavan) September 7, 2017
Meat and Livestock Australia should not have signed off on an ad that shows no respect for the beliefs of others.
— Margaret Walsh (@EspineuxAlpha) September 7, 2017
@SushmaSwaraj this pic is in meat company in Australia “Meat and livestock Australia, we need action against them, such a shame pic.twitter.com/dNV6RgKLre
— mahesh gehlot (@gajju_mehsana) September 5, 2017