सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों तस्वीरें वायरल होती हैं। इंटरनेट पर लोगों की सक्रियता इस कदर बढ़ चुकी है कि किसी भी तस्वीर के साझा होते ही वह मिनटों में हजारों लोगों तक पहुंच जाती है। इनमें कुछ ऐसी मजेदार तस्वीरें भी शामिल हैं, जिन्हें देख आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे। c कैमरे में कैद हुई इन तस्वीरों को हर कोई बड़े चाव से देख रहा है।
Advertisement
इन तस्वीरों को देखते ही कुछ देर के लिए आपका दिमाग भी घूम जाएगा।
हम समझ सकते हैं कि इस तस्वीर को देखकर आपके मन में क्या ख्याल आ रहा होगा। लेकिन ये गुब्बारा ही है, इसका कुछ और मतलब न निकालें।
Advertisement
कलाबाजी दिखाने के चक्कर में ये जनाब कुछ और ही दिखा बैठे।
इस तस्वीर में ये बच्चा क्या दिखाना चाहता है, आप समझ जाएं तो हमें भी बता दीजिएगा।
तस्वीर क्या कहना चाहती है, आप समझ ही गए होंगे।
इस तस्वीर को दोनों लड़कियों ने बड़े ही अनोखे ढंग से लिया है, पहली बार देखने पर कोई भी गच्चा खा जाएगा।
इतनी शॉपिंग कर ली कि हो गए बेहोश।
ये शॉपिंग करने का नया अंदाज है।
शायद इनके पास नहाने के लिए साबुन नहीं था ।
लड़कियों के साथ सेल्फी लेने का क्रेज देखिए, शौचालय में बैठे रहने पर भी सब्र नहीं कर पाए।
कहीं ये कुंवारे रह जाने के गम में तो नहीं पी रहे।
क्या आपका ध्यान भी पहले वहीं गया था।
सेल्फी का भूत इनके सिर चढ़कर बोल रहा है, टायलेट में भी इनसे रहा नहीं गया।
इन्होंने मोटापा घटाने के लिए इस खेल में भाग लिया है।
Advertisement