आम तौर पर हमें हिदायत दी जाती है कि जंक-फूड न खाएं। विशेषज्ञ कहते हैं कि जंक-फूड स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक है। यह सच साबित भी हो रहा है। थाइलैंड में एक बंदर का वजन इतना अधिक बढ़ गया है कि उसे कड़ी डायट पर रखा गया है।
अत्यधिक वजन की वजह से इसे ‘अंकल फैट’ भी कहा जा रहा है।
फिलहाल कम आहार देकर इसका वजन कम करने की कोशिश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बैंकॉक शहर के आसपास मंडराने वाले ‘अंकल फैट’ पर मोटापे की वजह से हृदय रोग का खतरा मंडरा रहा है। यही वजह है कि अधिकारी चाहते हैं कि इसे सामान्य जीवन वापस मिल सके।
Advertisement
बैंकॉक शहर में घूमते बंदर पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। पर्यटक इन्हें जंक-फूड खाने के लिए देते हैं। इसी क्रम में ‘अंकल फैट’ जंक-फूड और सोडा की लत लग गई। अधिकारी कहते हैं कि ‘अंकल फैट’ अधिक वजन होने की वजह से दूसरे बंदरों का नेता बन गया। पर्यटकों से मिले भोजन का बंटवारा अन्य बंदरों के बीच ‘अंकल फैट’ ही किया करता था।