इन्टरनेट काम की चीज तो है ही, साथ ही अफवाहों का बाजार भी। जी हां, नई अफवाह यह फैली कि अभिनेत्री फरीदा जलाल नहीं रहीं। रविवार की रात को अचानक सोशल मीडिया में फरीदा की मौत संबंधी अफवाह फैलने लगी। इस तरह के पोस्ट वायरल हो गए। हालांकि, बाद में पता चला कि फरीदा जलाल पूरी तरह स्वस्थ हैं।
इस रिपोर्ट में फरीदा के हवाले से बताया गया हैः
“मैं नहीं जानती ये अफवाह कहां से शुरू हुई। पहले ये जानकर में सिर्फ हंसी लेकिन करीब 30 मिनट तक मेरा फोन लगातार बजता रहा। हर कोई मेरे सेहत के बारे में जानना चाहता था। ये काफी तकलीफ़देह था। पता नहीं लोग ऐसी अफवाह क्यों फैलाते हैं।”
फरीदा एक लंबे अरसे से सिल्वर स्क्रीन से दूर रही हैं। वह जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म का नाम है सरगोशियां। यह फिल्म कश्मीर पर आधारित है। फिल्म में फरीदा ने एक कश्मीरी महिला की भूमिका निभाई है।
फरीदा जलाल अब तक दो सौ से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने न केवल हिन्दी फिल्मों में काम किया, बल्कि तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी फिल्मों भी काम कर चुकी हैं।
इससे पहले इन्टरनेट पर इस तरह की अफवाह दिलीप कुमार सहित कई अन्य अभिनेताओं के बारे में उड़ चुकी हैं।