फोटो खिंचवाने को लेकर लोगों में अजीब पागलपन देखा जाता है। यहां तक कि इसके चक्कर में लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं। जहां कहीं अवसर मिलता है, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए फोटो लेने लगते हैं। सेल्फी के चलन से तो लोगों में फोटो के प्रति और भी आकर्षण बढा है, लेकिन महज फोटो के चक्कर में जान जोखिम में डालना कतई होशियारी नहीं है।
फोटो के प्रति पागलपन की हद पार करते लोगों को इन दिनों ब्राजील में देखा जा रहा है।
यहां लोग पहाड़ से लटक कर फोटो खिंचवाते हैं। हालांकि, ये जानलेवा स्टंट है और इसकी सराहना नहीं की जा सकती। ब्राजील के रियो डि जेनेरो स्थित पेड्रा डो टेलीग्राफ़ो नामक मशहूर चट्टान पर लोग आते ही बावले हो जा रहे हैं। इसे तस्वीर खिंचवाने के लिए साउथ अमेरिका की बेहतरीन जगह बताई जा रही है।
लोग यहां आकर जूनून के तहत ऐसा करते हैं और लम्बी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं।
चट्टान से लटक कर तस्वीर क्लिक कराना बेवकूफी भरा कदम ही हो सकता है।
इन्हें देखकर कोई भी कह सकता है कि या तो ये पागल हैं या फिर दूसरे ग्रहों से आए हैं।
इस तरह से तस्वीरें खींचने पर प्रशासन को पाबंदी लगा देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, जिसका एक बेहद ठोस कारण है।
चलते-चलते आपको बता दें कि यह चट्टान जमीन से महज 2 से 3 तीन फ़ीट ऊंची है और तस्वीरें ऐसी आती हैं कि देखने वाले का कलेजा हाथ में आ जाता है.