हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर लाइव सुसाइड के कई मामले सामने आए हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने बड़ा फैसला लिया है।
फेसबुक ऐसे कंटेंट की रोक के लिए 3000 लोगों के नए स्टाफ को हायर कर रहा है। इन लोगों का काम उग्र लेख, बाल शोषण और खुद को नुकसान पहुंचाने वाले वीडियो या अन्य कंटेंट को ब्रॉडकास्ट होने से रोकना होगा।
Advertisement
जुकरबर्ग ने बताया कि ये नया स्टाफ फेसबुक लाइव के उस कंटेट को मॉनीटर करेगा, जो लोग लाइव हत्या और आत्मेहत्या को अंजाम देते हैं। जुकरबर्ग ने कहा-
“पिछले कुछ हफ्तों में, हमने देखा फेसबुक पर लोग खुद और दूसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन घटनाओं को लाइव या वीडियो के जरिए दिखाया गया। यह दुखद है और मैं बताता रहा हूं कि कैसे हमें समाज के लिए बेहतर करना चाहिए।”
Advertisement
आपको बता दे कि फेसबुक पर पिछले महीने एक व्यक्ति ने हत्या का वीडियो लाइव किया था। इससे पहले भी एक शख्स ने फेसबुक पर लाइव कर अपनी बेटी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली थी।