वैसे तो हम चीन को हर तरह की तकनीक में महारत हासिल करने वाले देश के रूप में जानते हैं। देश-दुनिया के हजारों युवा चीन में ही बस जाने का सपना भी देखते हैं, लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद शायद आपका इरादा बदल जाए।
चीन ने पिछले साल लगभग 3 दशक से भी ज्यादा समय से लागू रहे ‘वन-चाइल्ड पॉलिसी’ को हटा लिया था। चीन ने यह पॉलिसी बढ़ती जनसंख्या को काबू में करने के लिए सन् 1970 में लागू की थी। लेकिन चीन में बुजुर्गों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी और युवाओं के कमी के कारण सरकार को पिछले साल यह कानून खत्म करना पड़ा था।
भले ही चीन ने 1970 में ही ‘वन-चाइल्ड पॉलिसी’ जैसा कठोर फैमिली प्लानिंग कानून लागू कर दिया था, लेकिन इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि इस देश को यह पॉलिसी पहले लागू करनी चाहिए थी या फिर जनसंख्या को काबू में करने का कोई और उपाय निकालना चाहिए था।
1. चीन के एक बौद्ध मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगी पूजा करने वालों की भीड़।
2. नया साल मनाते दाई अल्पसंख्यक समुदाय के लोग।
3. पोस्ट-ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए तीन दिन की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए क्लासरूम के बाहर इंतजार करते छात्र।
4. चीन की राजधानी बीजिंग के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सवारियों का इंतजार करते टैक्सी चालक।
5. परीक्षा में भाग लेते एक साथ 1700 छात्र।
6. एक युनिवर्सिटी के अंदर जिम फ्लोर पर सोते छात्रों के माता-पिता।
7. वुहान में एक युनिवर्सिटी के बाहर छात्रों के सूखते कपड़े।
8. बीजिंग में एक सब-वे स्टेशन से अपनी साइकिल निकालती एक महिला।
9. एक रोजगार मेले में भाग लेते पचास हजार से ज्यादा जूनियर कॉलेज के छात्र। तस्वीर को देखकर चीन में बेरोजगारी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
10. छुट्टियों के दिन चीन के ज्यादातर रेलवे स्टेशन का हाल कुछ यूं रहता है।
11. एक रोजगार मेले के बूथ पर जमा लोग।
12. सामूहिक अभ्यास में भाग लेते चीन की पैरामिलिट्री पुलिस के जवान।
13. नए साल के जश्न में शामिल भीड़।
14. सुबह के वक्त बीजिंग के एक बाजार की तस्वीर।
15. लोगों से भरा हुआ एक पूल।
16. गर्मी की छुट्टियों में चीन के बीच लोगों से भरे होते हैँ।
17. खरीदारों से भरी शंघाई के नानजिंग की सड़कें।
18. काम के समय ज्यादातर सीढ़ियां और एस्केलेटर्स (स्वचालित सीढ़ियों) लोगों से भरे होते हैं।
19. बीजिंग के मुख्य मार्ग की एक तस्वीर।
20. काइंथांग नदी के बाहर लहरों को देखने के लिए इकट्ठा लोग।
फोटो साभारः बिजनेस इनसाइडर