शनि को बेहद खूबसूरत ग्रह माना जाता है। शनि की खास बात इसके छल्ले हैं, जो इसे बेहद खूबसूरत बना देते हैं।
हालांकि, आपको यह जानकर हैरत होगी कि सिर्फ शनि ही नहीं, इस सौरमंडल में कई और ग्रह है जिनके पास इस तरह का खूबसूरत छल्ला मौजूद है। अभी हाल ही में वैज्ञानिकों ने इस ग्रह को खोजा है।
यह एक बौना ग्रह है और इसका नाम है हॉमी।
यह ग्रह आलू के आकार का है और इस पर चर्चा भी हो रही है।
Everybody acts so amazed that i have rings… i guess you really do not know much about me! 😟
Advertisement— Haumea (@SpinningHaumea) October 12, 2017
Give a dwarf planet a ring, and it’ll say “Haumea help you?”
— Matthew R Francis (@DrMRFrancis) October 11, 2017
भौतिकविद मानते हैं कि हॉमी के ये छल्ले किसी भयंकर टकराव का नतीजा है। अनुमान किया जा रहा है कि यह ग्रह सौरमंडल के किसी बाहरी किनारे पर रहा होगा और टकराव के चलते इसके मलबे से छल्ले के निर्माण में मदद मिली होगी।
हालांकि, अब वैज्ञानिक इस बात का पता लगा रहे हैं कि आखिर सभी ग्रहों पर छल्ले क्यों नहीं होते। आखिर क्या वजह है कि किसी ग्रह के छल्ले बनते हैं तो एक ही स्थान पर टिके रहते हैं।
जहां तक सौरमंडल के ग्रहों में छल्लों का सवाल है तो हॉमी से पहले एक अन्य छोटा ग्रह सैरिक्लो भी खूबसूरत छल्लों की वजह से चर्चा में रहा था।
हालांकि, अब लगातार अन्य ग्रहों में मिल रहे छल्लों की वजह से भौतिकविदों को लगता है कि खूबसूरत छल्ले सिर्फ शनि, ज्यूपिटर, यूरेनस और नेप्च्युन के पास ही मौजूद नहीं हैं, बल्कि अन्य ग्रह भी इससे सुसज्जित हैं।