Ducati ने पिछले साल अपनी शानदार बाइक panigale v4 Speciale लॉन्च की थी। अब इस बाइक को भारत में खरीद लिया गया है। इस बाइक की कीमत इतनी ज़्यादा है इसमें BMW, मर्सिडीज़, ऑडी और लैंड रोवर जैसी कई बड़े ब्रांड्स की कारें आ सकती हैं। इस बाइक के बारे में कंपनी ने पिछले साल ही घोषणा कर दी थी। इसके मात्र 1500 यूनिट ही बाज़ार में उतारे जाएंगे। यानी कंपनी की योजना दुनियाभर में Ducati Panigale V4 Speciale के 1500 पीस बेचने की है।
लिमिटेड प्रोडक्शन की वजह से भारत में इस बाइक के केवल 20 पीसेज़ ही सेल किए जाएंगे। इस बाइक में 1,103 CC का इंजन दिया गया है।
भारतीय बाज़ार में इस बाइक की कीमत 55 लाख रूपये है, जिसे बाइक के शौकीन कार्तिकेय उनियाल ने 55 लाख रुपये में खरीद लिया है।
इस बाइक की खासियत की बात करें तो इसमें दमदार इंजन दिया गया है। इसका इंजन 214 हॉर्स पावर की ताकत जेनरेट करता है। 174 किलो वजनी इस बाइक में लगा इंजन 214 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करता है। बाइक के फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए है। इसके साथ ही रियर में भी डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक पर कंपनी ने एक ही सीट दी है, जिसप राइडर ही बैठ सकता है।
इस बाइक के लुक की बात करें तो बाइक दिखने में काफ़ी आकर्षक है। बाइक पर आपको इंजन नहीं नज़र आएगा, क्योंकि उसे बॉडी से पूरी तरह कवर कर दिया गया है। Ducati Panigale V4 Speciale के फ्रंट में 2 जिनॉन हेडलैंप दी गई है। इसके अलावा रियर में भी एक आकर्षक एलईडी टेल लाइट दी गई है।