Advertisement
दुनिया के सबसे ताकतवर देश का राष्ट्रपति आपके घर का टॉयलेट साफ करेगा! बात कुछ हज़म नहीं हुई न? आप सोच रहे होंगे हमारा दिमाग खराब हो गया है भला सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ऐसा करने की क्या ज़रूरत है, लेकिन हम आपको बता दें आखिर इसके पीछे माजरा क्या है।
ट्रंप खुद ऐसा काम नहीं करेंगे, बल्कि उनके नाम का टॉयलेट ब्रश लोग जमकर खरीद रहे हैं। एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Etsy और दूसरी कंपनियां ट्रंप के नाम टॉयलेट ब्रश सस्ते दाम पर बेच रही हैं। खबर है लोग जमकर इस प्रोडक्ट की डिमांड कर रहे हैं। इस ब्रश को न्यूज़ीलैंड में बनाया गया है।
Advertisement
टॉयलेट ब्रश पर ट्रंप का नीले सूट और लाल टाई वाला चेहरा बना है। साथ ही उनके अजीब बाल भी बने है। डोनाल्ड ट्रंप टॉयलेट ब्रश की कीमत 23.50 डॉलर यानी करीब 1600 रूपये है।
ट्रंप अपने अजीब बयानों की वजह से तो सुर्ख़ियों में रहते ही हैं और इस बार टॉयलेट ब्रश की वजह से चर्चा में है। वैसे एक बात तो माननी पड़ेगी ट्रंप बहुत फेमस हैं, उनके नाम के ये सारे डोनाल्ड ट्रंप टॉयलेट ब्रश बिक भी चुके हैं।
Advertisement
यही नहीं इस टॉयलेट ब्रश के सेलर्स ने खरीदने वालों को रिझाने के लिए तरह-तरह के नोट्स भी इसमें लगाएं हैं; मसलन “मेरे टॉयलेट ब्रश जैसा राष्ट्रपति टॉयलेट ब्रश भी नहीं।”