दिलबर-दिलबर गाने ने कनाडाई डांसर और एक्ट्रेस नोरा फ़तेही को रातों-रात हिट कर दिया। फ़िल्म ‘सत्यमेव जयते’ के इस गाने पर नोरा ने कमाल का बेली डांस किया है और लोग उनके डांस के दीवाने हो गए। अब एक बार फिर से नोरा दिलबर-दिलबर कर रही हैं, लेकिन इस बार वो डांस ही नहीं गाना भी गा रही हैं।
मशहूर गाने दिलबर-दिलबर का अरेबिक वर्ज़न भी आ चुका है और इस गाने में भी नोरा फ़तेही का वही कातिलाना अंदाज़ नज़र आ रहा है। खास बात ये है नोरा ने अरेबिक वर्ज़न में डांस के साथ ही गाना भी गाया है। लोगों को उनका ये नया अंदाज़ भी खूब भा रहा है। 30 नवंबर को यूट्यूब पर गाना आया और एक दिन में ही इसे लाखों में व्यूज़ मिल चुके हैं।
असल गाना सुष्मिता सेन और संजय कपूर की फ़िल्म ‘सिर्फ तुम’ का है जो उस वक़्त भी हिट हुआ था। जॉन अब्राहम की फ़िल्म सत्यमेव जयते में इसका रीमेक किया गया और वो भी सुपरहिट हुआ। अरबेकि वर्ज़न में नोरा के साथ फनेयर भी हैं जो रैपिंग करते दिख रहे हैं। नोरा ने पहले ही कह दिया था वो दिलबर-दिलबर के अरेबिक वर्ज़न के साथ सिंगिंग की शुरुआत करने वाली हैं और उनकी ये शुरुआत अच्छी रही।
नोरा मोरोक्कन कनाडाई डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल है और खासतौर पर अपने बेली डांस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं।