‘बिग बॉस 11’ के घर में बस ढिंचक पूजा की ही चर्चा है।
वैसे ढिंचक पूजा अपने रैप के लिए जानी जाती है, लेकिन फिलहाल चर्चा उसके बालों में जूएं की हो रही है। बिग बॉस के प्रतिभागियों ने उसकी जमकर खिंचाई की है। ऐसा लग रहा है कि ढिंचक पूजा बिग बॉस के घर में नहीं टिकने वाली है। उसका आत्मविश्वास हिल गया है। कहा जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में ढिंचक पूजा घरवालों के अत्याचार के सामने रो पड़ेगी।
हालांकि, इन सबके बीच एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह ढिंचक पूजा का ऑडिशन है। यह विडियो ‘बिग बॉस 11’ के घर में आने से पहले शूट किया गया था।
इस विडियो में दिख रहा है कि ढिंचक पूजा आत्मविश्वास से लबरेज है और बिग बॉस के घर में हंगामा मचाने की बात करती है।
यह विडियो दमदार बन पड़ा है, लेकिन फिलहाल ढिंचक पूजा को देखकर नहीं लगता कि ये वही पूजा है, जिसने ऑडिशन दिया था।
आपको क्या लगता है? क्या ढिंचक पूजा बिग बॉस के घर में दमदार वापसी कर सकेगी?