पिछले साल रणवीर-दीपिका और प्रियंका-निक की शादी के दौरान ही राखी सांवत की भी शादी की खबरें आई थीं। राखी और यूट्यूबर दीपक कलाल ने खुलेआम कहा था वो शादी करने वाले हैं। यहां तक कि अपनी शादी को लेकर दीपक कलाल ने कई अश्लील बातें भी कहीं, जिसे लेकर वो चर्चा में रहे। अब इन्हीं दीपक कलाल की दिल्ली की सड़क पर जमकर धुनाई हुई है।
आप में से अगर कोई दीपक कलाल को नहीं जानता हैं तो हम बता दें दीपक यूट्यूबर है और अपने उटपटांग और अश्लील कंटेन्ट की वजह से ज़्यादा चर्चा में रहते हैं। पिछले साल ही उन्होंने राखी सांवत के साथ लाइव सुहागरात मनाने की बात भी कही थी। वैसे भी राखी सांवत जैसी ड्रामा क्वीन के लिए दीपक कलाल जैसा नौटंकीबाज़ बिलकुल सही है, लेकिन दीपक को उनका उटपटांग वीडियों बनाना बहुत भारी पड़ा।दरअसल, दिल्ली में बीच सड़क पर एक हट्टा-कट्टा इंसान दीपक की लात-घूंसों से पिटाई कर रहा है और बार-बार दीपक के फ़ैंस को भी एड्रेस कर रहा है। यहां देखें वीडियो-
शख्स कह रहा है दीपक अगर ऐसे ही वाहियात वीडियो बनाना बंद नहीं करेंगे तो उनकी इसी तरह पिटाई होती रहेगी। वो फ़ैंस से भी कह रहे हैं अगर दीपक कुछ अच्छा करता है तो उसका सपोर्ट करें, लेकिन कुछ घटिया कंटेट बनाता है तो उसका सपोर्ट नहीं करना चाहिए।
उधर दीपक कलाल अपनी पिटाई के बाद एक बार फिर लौट आए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए धमकी दी है। वीडियो में दीपक कह रहे हैं, “ये मर्द यहां पर खड़ा है, जिसको भी लड़ना है यहां पर आ जाओ।”
उधर राखी सावंत दीपक के सपोर्ट में उतरी। उन्होंने कहां ऐसे किसी को बीच सड़क में मारना सही बात नहीं है।अगर किसी को दीपक दे दिक्कत है तो उसे पुलिस में शिकायत करनी चाहिए। दीपक ने कुछ दिनों पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक पेड़ पर पेशाब करते हुए वीडियो को शेयर किया था। राखी ने कहा दीपक ने जो किया, वो सही नहीं है लेकिन उसे इस तरह मारना भी सही कदम नहीं है। कानून को हाथ में लेना समझदारी नहीं है।