बाल विवाह दुनिया के कई देशों में अब भी बड़ी समस्या है। जाति, धर्म, देश और संस्कृति के बंधन से पड़े यह एक वैश्विक समस्या बनी हुई है जिसकी वजह से सैकड़ों मासूम लड़कियों की ज़िंदगी बर्बाद हो जाती है। एक अध्ययन के मुताबिक, हर पांच में से एक लड़की की शादी 18 साल की उम्र से पहले हो जाती है। नाइजीरिया, बांग्लादेश, माली और नेपाल जैसे देशों में भी बड़े पैमाने पर बाल विवाह होता है, लेकिन ताज़ा मामला मलेशिया का है।
मलेशिया में एक 41 वर्षीय शख्स ने 11 साल की लड़की से शादी कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों ने इस शादी का विरोध करना शुरू कर दिया। सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोग इसे गलत बता रहे हैं। 41 वर्षीय शख्स की शादी को लेकर जब दुनियाभर में विरोध होने लगा तो मलेशिया की सरकार इस मामले की जांच में जुट गई। स्थानीय धार्मिक संगठनों को इस शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
मलेशिया में शादी की उम्र 18 साल है, लेकिन इस्लामिक शरिया कोर्ट के मुताबिक 16 साल की लड़की शादी कर सकती है। हालांकि, इसके लिए पहले राज्य के मुख्यमंत्री से इजाजत लेनी होगी, क्योंकि मलेशिया आधिकारिक रूप से मुस्लिम देश है।
सोशल मीडिया पर इस शादी की फोटो आते ही वायरल हो गई। फोटो में यह शख्स लड़की का हाथ पकड़ा नज़र आ रहा है।
लड़की का परिवार मलेशिया के केलंतन राज्य से है। परिवार के सदस्य पेड़ से रबर निकालने का काम करते हैं, जबकि दुल्हा व्यापारी है। ऐसे में अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है कि गरीब परिवार वालों ने पैसों के लिए लड़की की शादी अधेड़ उम्र से कर दी। वैसे ये कोई नहीं बात नहीं है।
हैरानी की बात ये है कि 11 साल की लड़की से शादी करने वाला शख्स पहले से ही शादीशुदा है और उसकी दो बीवियां और 6 बच्चे हैं। बच्चों की उम्र 5 से 18 साल के बीच है। यानी जिस लड़की से उसने शादी की है, उसके बच्चों से भी छोटी है।
इस मामले के उजागर होते है सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
An inevitable consequence of tolerating and giving free hand to those who follow a belief that, in large part, appears to accept the treatment of all females as mere chattels, for any purpose…whatever the age.
— blanzo64 (@blanzo641) July 1, 2018
Wording is everything, 20 years ago, the headline would be paedophile wants to marry 11 year old. It seems our growing "tolerance" is now for the perpetrator and not the victim. Where are the equality brigade and the wo0mens rights groups, NOWHERE, cowards.
— Antonio Zola (@AntonioZola6) July 1, 2018
Just Malaysia? Don't think so!!!!!!
— Colin sherlock (@nocylad) July 1, 2018
This is so wrong and outrage is great if it stops it from happening to other children. However, laws are a better way of dealing with such situations, with long prison sentences for every adult involved.
— Proudbrit🇬🇧 (@jv_uk2011) July 1, 2018
These are sick people, let the kids have their childhood, there are plenty of adults aroundto marry!
— Derek Edwards (@derekae333) July 1, 2018
Paedophilia, call it any other name but that is what this is. There are no records or permission given about this, State or Sharia, so this is considered illegal. He already has 2 wives & 6 kids. Mucky alley cat.
— Gazym (@Ragsmysy) July 1, 2018
What a disgusting world we live in.
— PWTC (@PWTC13) July 1, 2018
Appreciate the extreme poverty of the family concerned & that they see this union as being ultimately in best interest of daughter. But, this is child abuse. She is far too young.
— Ja Ne Nicholas (@islandjenx) July 1, 2018
This should outrage the world!!!!
— simple thinking (@Monteilsix) July 1, 2018
Outrage in Malaysia? It should cause worldwide outrage fgs! When did Sharia law trump the laws of individual countries? These people are paedophiles hiding behind their religion.
— Denise Venn (@SimplyVeggie) July 1, 2018
उधर, स्थानीय मीडिया से बात करते हुए उस शख्स ने कहा कि लोगों की आलोचनाओं से वह बहुत दुःखी है। उसका कहना है कि उसने बाल विवाह किया ज़रूर है, लेकिन लड़की के 16 साल के होने तक वह उससे अलग रहेगा।
बाल विवाह के मुद्दे पर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखें।