आज छठ पूजा के लिए डूबते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जा रहा है। छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय के साथ 24 अक्टूबर को शुरू हुई है और इसका समापन कल उदित होते सूर्य को अर्घ्य देकर होगा। छठ पूजा आमतौर पर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में होती है। हालांकि, अब प्रवासियों के पूरे देश में होने की वजह से इस पूजा का आयोजन बंगाल से लेकर मुंबई तक होता है।
Heavy rush of passengers at New Delhi Railway Station #ChhatPuja (Last night visuals) pic.twitter.com/Mg1qvFUzfi
Advertisement— ANI (@ANI) October 24, 2017
छठ पूजा के अवसर पर हजारों लोग अपने घर की तरफ वापसी करते हैं। मेट्रोपोलिटन शहरों में रहने वाले हजारों की संख्या में प्रवासी यह खास दिन अपने गांव या कस्बे में बिताना चाहते हैं। अपने लोगों के बीच रहकर। यही वजह है कि छठ पूजा से ठीक पहले ट्रेनों में तिल रखने की भी जगह नहीं होती।
हम यहां कुछ तस्वीरें प्रकाशित कर रहे हैं, जो दिल्ली के रेलवे स्टेशन्स की हैं।

खिड़की से कोच में घुसने की कोशिश में यात्री।
हजारों लोगों की भीड़।
ये तस्वीरें न केवल भयावह हैं, बल्कि चिन्ताजनक भी।
त्यौहारों के इस सीजन में लोगों की भीड़ को देकते हुए रेलवे ने 31 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। रेलवे पुलिस की अधिक संख्या में तैनाती की गई है। आपातकालीन सुविधाओं को तैयार रखा गया है। इसके बावजूद लगता है कि ये सहूलियतें नाकाफी हैं।
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भीड़ की वजह से घायल यात्री को रेलवे की तरफ से मदद दी जा रही है।
RPF staff on duty assisting passengers during the Chhath rush at New Delhi Railway Station @sanjay_sarmera @drmdelhi pic.twitter.com/8dtndNWd7s
Advertisement— SrDSCDelhiWest (@rpfnrdliwest) October 23, 2017
छठ पूजा के अवसर पर अपने घर की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से विशेष सुविधाएं भी मुहैया कराई गईं हैं।
Awesome facility 4 Chhtha Puja passengers at N.Delhi railway station.Special tent,unreserved counter,Chhath song,food al 2 facilitate people pic.twitter.com/OzuywloADg
— Binit lal (@lalbinit) October 24, 2017