पिछले दिनों बिहार के परीक्षार्थियों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें परीक्षार्थी नकल करते हुए देखे जा सकते थे। यही नहीं, उनके अभिभावक भी उसी तन्मयता से नकल करवाने में व्यस्त थे।
यहां तक कि नकल कराने के लिए तीसरी मंजिल तक दीवारों पर चढ़ गए थे।
जी हां, अब आप इस तस्वीर पर नजर दीजिए। यह तस्वीर भी बिहार की है। इसमें परीक्षार्थी खुले मैदान में सिर्फ अंडरवियर पहनकर परीक्षा देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, पिछली बार की घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार स्थानीय प्रशासन ने परीक्षा लेने का कुछ यह तरीका अपनाया है। इस तरह से परीक्षा ली है भारतीय सेना ने।
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को सेना में क्लर्क पद की परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी पैन्ट शर्ट पहनकर पहुंचे थे, लेकिन अधिकारियों ने उनसे कपड़े उतरवा लिए। कुल 1150 अभ्यर्थियों ने यहां परीक्षा दी थी।
Advertisement last rev
नकल करने के लिए बदनाम बिहार में सेना द्वारा इस तरीके को अपनाए जाने पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।