कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चेन्नई के स्टेला मेरिस कॉलेज में छात्रों से मुखातिब होने पहुंचे थे। ज़ाहिर है उनका ये दौरा चुनाव से ही प्रेरित था, लेकिन इस इवेंट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। चेन्नई के स्टेला मेरिस में राहुल गांधी सफ़ेद कुर्ता-पायजामा की बजाय टीशर्ट और डेनिम में पहुंचे थे।
इस दौरान एक लड़की ने राहुल गांधी से सवाल पूछने के लिए उन्हें ‘सर’ कहकर बुलाया। इसपर राहुल गांधी ने उन्हें कहा कि क्या आप मुझे सर के बजाय राहुल बुला सकती हैं? बस राहुल के इतना कहते ही वहां शोर मच गया और तालियां बजने लगीं। इसके बाद सवाल पूछने वाली लड़की ने शर्माते हुए कहा वो नवर्स हैं, लेकिन इसके बाद लड़की ने कांग्रेस अध्यक्ष को सिर्फ़ राहुल कहते हुए अपना सवाल पूरा किया। इसपर वहां का माहौल एकदम शोरगुल हो गया। राहुल गांधी के इस अंदाज़ के साथ-साथ लड़की का क्यूट रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
#WATCH: Congress President Rahul Gandhi asks a student at Stella Maris College, Chennai, to call him Rahul, when she starts a question with "Hi Sir". #TamilNadu pic.twitter.com/01LF5AxSex
— ANI (@ANI) March 13, 2019
ट्विटर पर जमकर इस वीडियो को देखा जा रहा है। लोग इसपर कमेंट कर रहे हैं:
Waah!! The great Rahul “Ji” ,
Advertisement— Shrikant Kulkarni (@nice_shri) March 13, 2019
इस लड़की को पूरे हिंदुस्तान से रिश्ते आने को हैं।
— ®बाबा भौकाल बनारसी™ (@KaashiNaresh) March 13, 2019
कभी मोदी जी का “पब्जी वाला है क्या”
कभी “Hi Rahul” आप लोग भी बढ़िया मनोरंजन करवाते हैं 😂😂👌— अश्वनी तिवारी/Ashwani Tiwari (@ashwani1_tiwari) March 13, 2019
That “hi Rahul” reminds me the movie “kuch kuch hota hai “
— karim shaikh (@karimshaikh007) March 13, 2019
Cho cute
— ವಿಕಾಸ್ 🇮🇳 (@itsvikask) March 13, 2019
छा गया लड़का. जियो @RahulGandhi शुभकामनाएं आपको बहुत-बहुत.
— Wasi (@Imwasi1907) March 13, 2019
वैसे राहुल के इस अंदाज़ पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी फिदा हो गई और उन्हें ट्वीट कर कहा, “क्लिप के आखिरी में इस लड़की का रिएक्शन बहुत ही क्यूट है!”
The young girl’s reaction in the end of that clip is so cute!! 🙂 ‘ask me difficult questions!’ 🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾🙌🏾 impressively done @RahulGandhi https://t.co/pKsv8MwXkC
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 13, 2019
छात्राओं की सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि उन्हें लीडर के तौर पर अधिक महिलाएं नज़र नहीं आती। महिलाओं को पुरुषों से अधिक स्मार्ट बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत में सत्ता में महिलाएं तब तक नहीं हो सकतीं, जब तक उनके प्रति नज़रिए में बदलाव नहीं आता।