इन दिनों इग्लैंड की एक लोकल शॉप अपनी वेडिंग ड्रेस को लेकर खासी सुर्ख़ियां बटोर रही है। खास बात ये है इस वेडिंग ड्रेस को पहनाकर मैनिक्विन को व्हील चेयर पर बिठाया गया है। ये ड्रेस खासतौर पर शारीरिक रूप से अक्षम ब्राइडल के लिए तैयार की गई है। व्हीलचेयर पर पुतले को वेडिंग ड्रेस में इस तरह दिखाना लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ये तस्वीर काफ़ी तेजी से वायरल हो रही है।
हाल ही में बेथ विल्सन नाम की एक शारीरिक रूप से अक्षम महिला ने इस ड्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसको देख लोग इस ब्राइडल ड्रेस की काफ़ी तारीफ कर रहे हैं। इंग्लैंड के ब्रिस्टल के करीब जिस ब्राइडल बूटीक में ये ड्रेस डिस्प्ले पर लगाई गई है, उसे लॉरा एलन नाम की महिला अपनी बहन के साथ चलाती हैं।
लॉरा का कहना है शारीरिक रूप से अक्षम महिलाओं और युवतियों के लिए इस तरह से वेडिंग ड्रेस को पहले कभी भी डिस्प्ले में नहीं लगाया गया है। जिस वक्त वो इस ड्रेस को अपनी दुकान पर डिस्प्ले के लिए लगा रही थीं, उस समय उन्हें अंदाजा नहीं था लोग इसपर इतना पॉज़िटिव रिएक्शन देंगे। हालांकि वो इस बात से दुखी भी हैं लोगों के रिएक्शन को देख उन्हें अंदाजा हो गया था व्हीलचेयर पर डिस्प्ले इस तरह की ड्रेस को लोगों ने शायद ही पहले कभी देखा था।
The new wedding shop in town has a wheelchair using mannequin and it shouldn’t be exciting but it’s the first time I’ve ever seen disability portrayed in a shop window. pic.twitter.com/N5sco2fLJf
— Beth Wilson (@doodlebeth) January 9, 2019
सोशल मीडिया पर इस ड्रेस के बारे में बहुत से लोगों ने अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रियाएं दी है। हम यहां आपको लोगों की कुछ चुनिंंदा प्रतिक्रियाएं दिखा रहे हैं।
इस ड्रेस को लेकर आपकी क्या राय हैं हमें ज़रूर बताएं।