रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लायंस के बीच मंगलवार को खेले गए मैच में खेल भावना का बेहतरीन उदहारण देखने को मिला।
न्यू जीलैंड के पूर्व कप्तान और गुजरात लायंस के खिलाड़ी ब्रैंडन मैकलम ने अद्भुत खेल भावना का परिचय दिया।
मैकलम की इस खेल भावना के मुरीद RCB के कप्तान विराट कोहली भी हुए और उन्होंने मैदान पर ही उनका शुक्रिया अदा किया।
Advertisement
हुआ कुछ यूं कि गुजरात लायंस के ब्रैंडन मैकलम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस गेल का एक शानदार कैच पकड़ा लेकिन फिर भी क्रिस गेल आउट नहीं हुए।
दरसअल, बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे मैकलम ने तूफानी पारी खेल रहे गेल का एक बहुत मुश्किल कैच लपका, लेकिन फिर उन्होंने खुद ही अंपायर से कही कि शायद उनका हैट जमीन को छू गया है।
इसके बाद अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली और उसमें देखा गया कि मैकुलम की हैट बाउंड्री लाइन को टच हो गई है। तब थर्ड अंपायर के फैसले में क्रिस गेल नॉटआउट करार दिए गए।
Advertisement
मैकलम की ये खेल भावना देख प्रतिद्वंदी टीम के कप्तान विराट कोहली भी प्रभावित हो गए। क्रीज पर मौजूद कोहली, मैकलम से मिलने बाउंड्री के पास आए। उनसे हाथ मिलाया और मैकलम ने भी उनका कंधा थपथपाया।