रोमांस, डांस और एक्शन के अलावा एक और चीज़ जो आपको तकरीबन हर बॉलीवुड फिल्म में मिल जाएगी वो है बोल्डनेस का तड़का, यानी बोल्ड सीन्स। जिसका मकसद होता है दर्शकों को आकर्षित करना। थोड़े-बहुत बोल्ड सीन होना तो फिल्मों के लिए आम बात हैं, लेकिन कुछ बॉलीवुड फिल्मों में सेक्स सीन की भरमार है और इन फिल्मों में बोल्ड सीन इतने ज़्यादा है कि आप इन्हें बस अकेले में ही देख सकते हैं।
बॉलीवुड फिल्मों में सेक्स सीन
एक कोरा (Quora) यूज़र ने सेक्स सीन से भरपूर बॉलीवुड फिल्मों के नाम गिनाए है, चलिए आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में।
1. कॉस्मिक सेक्स
ये तो नाम से ही सेक्सी लग रही है। 2014 में आई ये एक बंगाली फिल्म थी, जिसे लिखा और डायरेक्टर किया था अमिताभ चक्रवर्ती ने और इसके निर्माता थे पुतुल महमूद। ये फिल्म सेक्स और अध्यात्मक के बीच का रिश्ता दिखाती है। फिल्म में रिया सेन, आयुष्मान मित्रा, मुरारी मुखर्जी और पापिया घोषाल जैसे कलाकार थे।
2. गांडू
ये भी एक बंगाली फिल्म थी और इसमें मुख्य किरदार अनुब्रत बासु और रितुपर्णा सेन के बीच फिल्माया गया सेक्स सीन असली था। इस फिल्म में ओरल सेक्स भी दिखाया गया था।
3. मस्तराम
एक काल्पनिक जीवनी पर आधारित 2014 में आई ये फिल्म भी बहुत बोल्ड थी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था अखिलेश जायसवाल ने और मुख्य भूमिका में थे राहुल बग्गा और तारा अलिशा।
4. नशा
अमित सक्सेना की फिल्म नशा 2013 में आई थी। इस फिल्म से शिवम पाटिल और मॉडल पूनम पांडे ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। टीनेजर्स की ज़िंदगी पर बनी इस फिल्म में भी बहुत बोल्ड सीन थे।
5. बी.ए. पास
2013 में आई ये फिल्म भी काफी बोल्ड थी। इस फिल्म के निर्माता थे नरेंद्र सिंह और इसे निर्देशित किया था अजय बहल ने। फिल्म में शिल्पा शुक्ला, शादाब कमाल, राजेश शर्मा और दिबेंदू भट्टाचार्या मुख्य किरदार में थे। फिल्म में एक छात्र अपने माता-पिता की मौत के बाद अपनी और अपनी बहन की ज़िंदगी बचाने के लिए अपने नैतिक मूल्यों से समझौता करता है।
6. ये साली ज़िंदगी
2011 में आई ये फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर थी जिसे सुधीर मिश्रा ने निर्देशित किया था, लेकिन इस फिल्म में भी काफी बोल्ड सीन थे। फिल्म में इरफान खान, चित्रांगदा सिंह, अरुणोदय सिंह और अदिति राव हैदरी जैसे कलाकार थे।
7. हेट स्टोरी
ये फिल्म एक इरोटिक थ्रिलर फिल्म थी। 2012 में आई विक्रम भट्ट की इस फिल्म में भी जमकर बोल्डनेस परोसी गई थी। निखिल द्विवेदी, गुलशन देवानिया और पाउली डाम ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी।
8. रंग रसिया
आम बॉलीवुड मसाला फिल्मों से अलग ये फिल्म 19वीं सदी के मसहूर पेंटर राजा रवि वर्मा की ज़िंदगी पर आधारित थी। इस फिल्म को केतन महेता और उनकी पत्नी दीपा मेहता ने बनया था। फिल्म में रणदीप हूड्डा और नंदना सेन के बीच काफी बोल्ड सीन फिल्माए गए थे।
9. साहेब, बीवी और गैंगस्टर
तिगमांशू धूलिया के निर्देशन में बनी ये एक रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा फिल्म थी। फिल्म में जिमी शेरगिल, माही गिल और रणदीप हूड्डा मुख्य भूमिका में थे।
10. 3 कन्या
2012 में आई ये फिल्म बंगाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी, जिसे अग्निदेव चैटर्जी ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म तीन महिलाओं की ज़िंदगी पर आधारित थी और इन तीन महिलाओं का किरदार निभाया था रितुपर्मासेन सेनगुप्ता, अन्नया चैटर्जी और उन्नति दवारा ने।
इन बॉलीवुड फिल्मों में सेक्स सीन की काफी चर्चा हुई थी। इस स्टोरी पर आप अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं।