कोई भी बॉलीवुड गाना देख लीजिए, उसमें आपको हीरो-हीरोइन के पीछे कुछ लोग कमर मटकाते नज़र आएंगे, ये लोग गाने को और भी दिलचस्प बनाते हैं। बॉलीवुड में बैकग्राउंड डांसर का इस्तेमाल बरसों से हो रहा है। फिल्ममेकर्स पहले मुख्य किरदारों के साथ ही डांस में खाली जगह को भरने के लिए किसी भी आलतू-फालतू लोगों को ले लेते थें, मगर अब चीज़ें बदल चुकी हैं। अब ये एक्स्ट्रा फिल्मों का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं।
बैकग्राउंड डांसर्स को फिलर्स या एक्सट्रा कहा जाता है, अब ये डांसर्स अपने काम को बहुत गंभीरता से लेते हैं और अब तो ये हुनरमंद डांसर्स के लिए प्रोफेशनल जॉब बन चुकी है।
बॉलीवुड के बैकग्राउंड डांसर्स ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े सितारों के साथ स्टेज पर नज़र आते हैं, इसलिए उनके मेकअप से लेकर कपड़ों तक पर खास ध्यान दिया जाता है। गाने को यादगार बनाने के लिए ये डांसर मुख्य किरदारों के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करते हैं।
शाहिद कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार ने भी बतौर बैकग्राउंड डांसर करियर की शरुआत की थी। श्याम डावर से डांस की ट्रेनिंग ले चुके शाहिद को इसका बहुत फायदा मिला।
रंगीला फिल्म के एक गाने में बैकग्राउंड डांसर्स ने उर्मिला मातोंडकर को और ग्रेसफुल बना दिया था। एक्स्ट्रा की बदौलत ही फिल्म के गाने बेहतरीन बने थे।
इससे आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि इन बैकग्राउंड डांसर्स को भी मुख्य किरदारों जितनी ही पहचान और अच्छा भुगतान मिलता होगा।
वैसे सिर्फ़ बॉलीवुड ही नहीं टीवी इंडस्ट्री भी झलक दिखला जा जैसे डांस रियालिटी शोज़ के ज़रिए ऐसे टैलेंट की खोज में लगी रहती है।
आपको क्या लगता है बॉलीवुड के बैकग्राउंड डांसर हीरो-हीरोइन के साथ तालमेल बिठाकर और कमर हिलाकर कितनी कमाई कर लेते होंगे? दरअसल, उनकी कमाई कोरियोग्राफर और जो वो फिल्म कर रहे हैं, उसपर निर्भर करता है।
यदि फिल्म का बजट करोड़ों में है तो इन डांसर्स को अच्छी कमाई हो जाती है। ये एक दिन में 50 हजार से एक लाख तक कमा लेते हैं।