लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और सियासी पार्टियों के साथ ही आम लोगों पर भी चुनावी रंग चढ़ता दिख रहा है। बिहार के एक शख्स ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड में एक खास मैसेज लिखा है। सिवान जिले के शख्स ने मेहमानों से अपील की है कि वह गिफ्ट के रूप में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए उन्हें वोट दें।
विपक्ष चाहे जितनी भी आलोचना कर ले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, लेकिन सच्चाई यह है कि आम लोगों में मोदी की लोकप्रियता अब भी बनी हुई है और शायद सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये और बढ़ गई है। लोग मोदी को सपोर्ट करने के लिए बहुत अनोखे और क्रिएटिव तरीके अपना रहे है जैसा पहले किसी भी प्रधानमंत्री के लिए नहीं किया गया है। बिहार के सिवान जिले के रहने वाले अशोक सिंह की बेटी सलोनी की शादी 12 मार्च को है। अशोक सिंह ने बेटी की शादी के कार्ड में मेहमानों से अनुरोध किया है कि वह उपहार न लाएं, बल्कि दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद स्वरूप नरेंद्र मोदी को वोट दें।
#ModiOnceMore
*Bihar: Wedding card urges guests to vote for Modi in Lok Sabha polls*"To bless my daughter and in the interest of the country, please cast your votes in favour of Prime Minister Narendra Modi in the upcoming Lok Sabha polls," the message printed on the envelope👇 pic.twitter.com/xGHilc1OFP
— Rajeev Agrawal (@FattyMotu) March 10, 2019
अशोक सिंह का कहना है कि उन्होंने देश हित में अपनी बेटी की शादी में शामिल होने वाले लोगों से कोई गिफ्ट ना देकर 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का अनुरोध किया है ताकि देश का विकास हो सके और देश आगे बढ़ सके।
वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है जब शादी के कार्ड के ज़रिए मोदी के लिए वोट मांगा गया हो। इससे पहले सूरत के एक शादी के कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें मेहमानों से आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील की गई थी। इसमें कहा गया था कि बीजेपी को आपका वोट ही हमारे लिए गिफ्ट होगा। कार्ड में सबसे नीचे की तरफ साफ शब्दों में लिखा गया था ‘वोट फॉर मोदी इन 2019 लोकसभा चुनाव..’।
इसके अलावा मंगलौर में भी एक शादी समारोह के वेडिंग कार्ड में मोदी सरकार की पिछले 5 साल की उपलब्धियों को लिखा गया था जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर के साथ लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए वोट की मांग की गई थी।
इसे देखते हुए तो यही लग रहा है कि मोदी को बदनाम करने की विपक्ष की सारी कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं और मोदी के मन की बात लोगों के मन को बहुत भाई है। बाकी आगे की तस्वीर 23 मई को साफ हो ही जाएगी।