दीपिका और कैटरीना कैफ अपने एक्टिंग की वजह से कम, बल्कि अपनी लंबाई की वजह से अधिक प्रसिद्ध हैं। बॉलीवुड के अधिकतर समकालीन अभिनेता चाहे आमिर खान हों या फिर शाहिद कपूर अपनी कम लंबाई की वजह से इन अभिनेत्रियों के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं। जब इस संबंध में एक अखबार में खबर छपी तो फिर सभी चुटकी ले रहे हैं। यहां तक कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी।
अमिताभ बच्चन ने अखबार में छपी इस खबर की कटिंग ट्वीट की है।
T 2617 – Job Application :
Name : Amitabh Bachchan
DOB : 11.10.1942, Allahabad
Age : 76 yrs
Credentials : worked in films for 49 years , IN APPROX 200 FILMS
Speaks ; Hindi, English, Punjabi, BengaliAdvertisementHEIGHT : 6’2” .. Available .. YOU SHALL NEVER HAVE HEIGHT PROBLEM !!! pic.twitter.com/7SBGedQNz9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 17, 2018
इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन लिखते हैंः
नौकरी के लिए आवेदन
नामः अमिताभ बच्चन
जन्म तारीखः 11.10.1942
उम्रः 76 साल
अनुभवः 49 साल
फिल्में 200 तकरीबन
भाषाः हिंदी
लंबाईः 6’2” । आपको कभी भी लंबाई की समस्या नहीं होगी।
अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट वायरल हो गया है और बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है। माना जा रहा है कि अमिताभ ने अपने इस ट्वीट के जरिए बॉलीवुड के तथाकथित सुपरस्टार आमिर खान की चुटकी ली है, जो अपने कम लंबाई की वजह से अधिक जाने जाते हैं।
अब लोग बेहद मजेदार तरीके से अमिताभ के इस ट्वीट का जवाब भी दे रहे हैं।
मेरे पास गाड़ी है बंगला है नोकर चाकर है।।। तुमरे पास क्या है।।।।।
मेरे पा,,,,,,,स””””’ मा है— Sandeep Kumar (@Sandeep78085137) February 18, 2018
भाई, बाप तो बाप होता है।
Haha 😂.. This is Epic!!! Baap baap hota hai
— SicilianMafia (@Corleonevito92) February 17, 2018
😀😁😀😀👏👏👏 pic.twitter.com/Ow0IKOVAoq
— देहाती (RUSTIC)😂😂😂😂 (@softhearthuman0) February 17, 2018
याद आई 1 बात किसी इंटरव्यू में शायद आपने smt. Bachchan के बारे में इसी तरह मज़ाकिये लहजे में कहाँ था की,आफत जितनी छोटी हो उतना अच्छा।।
— Virendra Singh (@IamVirendra7) February 17, 2018
हालांकि, कुछ लोगों को अमिताभ की यह चुटकी पसंद नहीं आई।
सर् पनामा के बारे में भी कुछ ट्वीट करो
— Ram Jethmalani (@Ram_Jethmalani_) February 17, 2018
पनामा सिगरेट स्वास्थ के लिए हानिकारक है 😜😜 ~: Big B pic.twitter.com/nuDy5AcbaZ
— सरदार खान (@teri_kah_k_lung) February 17, 2018